Uttarakhand

एक साल में 24 लाख श्रद्धालु पहुंचे कैंची धाम, इस साल और बढ़ेगा आंकड़ा; व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी एक्शन में….

Published

on


देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच करीब 24 लाख श्रद्धालुओं ने कैंची धाम के दर्शन किए, जो बीते वर्षों की तुलना में तीन गुना अधिक है। श्रद्धालुओं की इस बड़ी तादाद से न सिर्फ क्षेत्र में भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है, बल्कि व्यवस्थाओं पर भी भारी दबाव पड़ा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने कैंची धाम मेले की व्यापकता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तात्कालिक उपायों से इस बार के मेले को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, जबकि मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजना के जरिए स्थायी प्रबंधन और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके तहत सेनेटोरियम से भवाली पेट्रोल पंप तक लगभग 3 किमी सड़क कटिंग कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने जानकारी दी कि कैंची धाम की क्षमता सीमित है, जबकि मेले के दौरान क्षमता से कई गुना अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको देखते हुए ट्रैफिक प्लान, भीड़ नियंत्रण, और भविष्य में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू करने जैसे उपायों पर काम किया जा रहा है।

इसके साथ ही अधिकतम श्रद्धालुओं की संख्या तय करने का सुझाव भी दिया गया है, ताकि यात्रा सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम हो सके। गौरतलब है कि कैंची धाम मेला 15 जून से शुरू हो रहा है और प्रशासन इसकी तैयारियों में पूरी तरह जुटा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version