Uttarakhand
एक माह में पूरी हो फाइलों की Weeding प्रक्रिया, रिकॉर्ड रूम और पोटा केबिन बनाने के निर्देशl
देहरादून: मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सचिवालय की सफाई व्यवस्था और अनुभागों की स्थिति का भी जायजा लिया।
उन्होंने सचिवालय परिसर के अंतर्गत अनुभागों के निरीक्षण रोस्टर को पुनः प्रसारित करने और निर्धारित समय सीमा में अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सचिवालय परिसर के सभी भवनों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।