Uttarakhand
ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त l
ऋषिकेश, उत्तराखंड: ऋषिकेश-हरिद्वार राजमार्ग पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब काली की ढाल के पास यात्रियों से भरा एक उत्तर प्रदेश का वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। यह वाहन इतनी तेजी से डगमगाया कि एक छोटा लोडर वाहन और एक कार उसकी चपेट में आ गए।
वाहन में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे, जो किसी चमत्कार से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात ठप हो गया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जेसीबी की मदद से अनियंत्रित वाहन को सड़क किनारे कराया, जिसके बाद यातायात कुछ घंटों बाद सामान्य हो सका। हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर चौकी से डायवर्ट कर नटराज चौक की ओर भेजा जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते भारी वाहन मुख्य बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। यही इस हादसे की बड़ी वजह बनी।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी राहत की बात यही रही कि किसी भी यात्री की जान नहीं गई। वाहन में सवार लोगों को मामूली झटके और घबराहट जरूर हुई, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।