
हरिद्वार जनपद के ऋषिकुल क्षेत्र के पास गंगा किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार बिजली चोरी किए जाने की शिकायत पर विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।
ऋषिकुल क्षेत्र में गंगा किनारे बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई
ऋषिकुल क्षेत्र में गंगा किनारे बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विभाग ने कई लोगों के अवैध कनेक्शन काटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली चोरी की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से संचालित बिजली कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया।
काटे गए 6 अवैध कनेक्शन
बिजली चोरी की कार्रवाई के दौरान गंगा किनारे लगे 5 से 6 अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस संबंध में विद्युत विभाग की जेई अर्चना चौहान ने बताया कि विभाग को लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं और हर शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे हैं, इसलिए आज मौके पर कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है।
विभाग ने जनता से की अपील
जेई ने साफ किया कि अगर भविष्य में फिर से बिजली चोरी की शिकायत मिली तो संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि कहीं भी बिजली चोरी दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।