Uttarakhand
उधम सिंह नगर तराई में बरसात ने मचाया कहर, नदियां उफान पर, कई इलाके जलमग्न
नदियां उफान पर, बाढ़ की आशंका
क्षेत्र में बहने वाली बैगुल, सूखी और कैलाश नदियां उफान पर हैं। कैलाश नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे गौरी खेड़ा, बिज्टी पटिया, कल्याणपुर, तुर्कातिसौर, नकुलिया, साधूनगर, चीकाघाट, करघटिया, पिंडारी और सैजना जैसे गांवों में बाढ़ की आशंका गहराती जा रही है।
प्रशासन अलर्ट मोड में, रेस्क्यू जारी
जिलाधिकारी कार्यालय और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार रेस्क्यू टीमों को रवाना किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अब तक किसी जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।
जिला प्रशासन की अपील:
लोग नदियों और नालों के आसपास न जाएं।
बाढ़ की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचना दें।
अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। आगामी 15 अगस्त तक प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है।