
उत्तराखंड आज स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
उत्तराखंड रजत जयंती पर दून पहुंचें PM Modi
उत्तराखंड को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी करेंगे।
11. 30 पर देहरादून पहुंचेंगे पीएम मोदी
PM Modi आज सुबह करीब 11:30 बजे एफआरआई पहुंचेंगे। यहां पर पीएम 11:45 बजे उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वो 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। और 12:30 बजे से रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वो एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।