Uttarakhand

उत्तराखंड-यूपी के बीच बंटवारे के मामलों की समीक्षा, जल्द होगी सीएम धामी-योगी की बैठक

Published

on





देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच अवशेष आस्तियों और दायित्वों से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों पर पूर्व में दोनों राज्यों की सहमति बनी थी, उन पर तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से समन्वय कर लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान निकाला जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वे जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय में सीधी बैठक करेंगे, जिससे अवशेष संपत्तियों एवं दायित्वों से जुड़ी समस्याओं को अंतिम रूप दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली उच्चस्तरीय बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण प्रगति हुई है:

  • ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में जलाशयों/नहरों में वाटर स्पोर्ट्स की अनुमति दी जा चुकी है।

  • उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने विद्युत बिल के रूप में ₹57.87 करोड़ का भुगतान किया है।

  • यूपी मत्स्य निगम ने उत्तराखंड मत्स्य पालन विकास अभिकरण को ₹3.98 करोड़ की राशि दी है।

  • उत्तराखंड वन विकास निगम को आंशिक भुगतान किया गया है।

  • परिवहन निगम की बकाया राशि का भुगतान पूर्ण हो चुका है।

  • आवास विकास परिषद की परिसंपत्तियों के निस्तारण पर सहमति बन चुकी है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version