देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष 10 हजार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
उद्योग विभाग ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया
उद्योग विभाग ने योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल एक्टिव कर दिया है, जहां इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। योजना वर्ष 2030 तक प्रभावी रहेगी।
पहाड़ी क्षेत्रों को प्राथमिकता
राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय जिलों में उद्योग लगाने पर सब्सिडी की सीमा ₹4 करोड़ तक तय की गई है। विभिन्न लघु और मध्यम व्यवसायों के लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से राज्य के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।