Uttarakhand

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका , UKSSSC ने जारी की भर्ती अधिसूचना…..

Published

on





देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी UKSSSC भर्ती 2025 के लिए 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 तय की गई है।

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो अभ्यर्थियों को सुधार का मौका भी मिलेगा। फॉर्म में संशोधन की तिथि 5 मई से 7 मई 2025 के बीच रखी गई है। वहीं, UKSSSC परीक्षा 2025 का आयोजन 6 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों के पास हिंदी टंकण में कम से कम 4000 डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना अनिवार्य है। पदानुसार शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है:

  • सहायक लेखाकार (Assistant Accountant): बीकॉम या बीबीए डिग्री
  • रिकॉर्ड कीपर (Record Keeper): न्यूनतम 12वीं पास
  • ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant): कॉमर्स में स्नातक डिग्री
  • कैशियर डाटा एंट्री (Cashier Data Entry Operator): न्यूनतम 12वीं पास

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

 






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version