Uttarakhand

उत्तराखंड में सफर होगा पहले से ज्यादा आरामदायक, एक्सप्रेस-वे के साथ सड़कों पर होगा फोकस

Published

on

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे के साथ ही केंद्र राज्य के सभी एनएच के सुधार का काम कर रहा है। इसके साथ ही राज्य के शहरों में रिंग रोड निर्माण की परियोजनाओं पर फोकस किया जा रहा है।

टम्टा ने शनिवार को देहरादून में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्रिज एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और लोनिवि की ओर से स्टील सेतु के डिजायन, निर्माण एवं रखरखाव पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ किया।

टम्टा ने कहा कि दून में 52 किमी लंबी रिंग रोड के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस का काम चल रहा है। जबकि ऋषिकेश सहित राज्य के कई शहरों के बाईपास की बाधा दूर हो गई है। नेपालीफार्म से ऋषिकेश बाईपास बनने से गढ़वाल, कुमाऊं के साथ ही चारधाम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कुंड-गुप्तकाशी बाईपास, काठगोदाम-नैनीताल डबल लेन रोड, ज्योलिकोट से रानीखेत होते हुए गढ़वाल तक डबल लेन रोड, रामनगर से रानीखेत की सड़क के साथ छारछूंग, जौलजीबी तक कनेक्टिविटी अच्छी करने का प्रयास जारी है।

टिहरी टनल में तेजी आएगी

टम्टा ने कहा कि दून से टिहरी झील की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए प्रस्तावित टनल परियोजना के सर्वे आदि का काम होने के बाद डीपीआर की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version