Uttarakhand

उत्तराखंड में यहां बुजुर्ग की निर्मम हत्या, सिर भी कुचला, इलाके में सनसनी

Published

on





hatya

नैनीताल जिले के रामनगर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां आज सुबह एक बुजुर्ग का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग की सिर कुचल कर निर्मम हत्या की गई है इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

रामनगर में बुजुर्ग की निर्मम हत्या

नैनीताल जिले के रामनगर के पुछड़ी इलाके में एक झोपड़ी में 65 वर्षीय सलीम अली का शव खून से सना हुआ मिला। आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करनी शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया, जिससे वारदात से जुड़े तथ्यों की वैज्ञानिक जांच की जा सके।

लूट की जताई जा रही है आशंका 

मिली जानकारी के मुताबिक सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे। उनके परिजन पुछड़ी इलाके में ही दूसरे मकान में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की कल ही सलीम उत्तरप्रदेश के किसी इलाके से अपनी जमीन बेचकर आए थे ऐसे में उनके पास बिक्री की रकम भी थी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि हो सकता है लूटपाट के इरादे से ही उनकी हत्या कि गई हो।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version