Uttarakhand
उत्तराखंड में भूस्खलन और तेज बारिश का खतरा, प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का असर लगातार बना हुआ है और आज भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग देहरादून ने उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर जिलों के लिए अत्यधिक बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के मुताबिक, इन जिलों में गर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।
राज्य के पहाड़ी इलाकों में नदियाँ उफान पर हैं और कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।