Uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी

देहरादून : प्रदेश में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
विशेष रूप से उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।