Uttarakhand
उत्तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ से लेकर पिथौरागढ़ तक हुई बर्फबारी
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है और लंबे इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लंबे समय बाद ही लेकिन अब केदारनाथ धाम से लेकर पिथौरागढ़ तक बर्फबारी हुई है। जिस से ठंड में इजाफा हो गया है।
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी ना होने से सूखी ठंड के कहर से लोग परेशान थे। लेकिन शुक्रवार दोपहर बादग प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदला और बर्फबारी देखने को मिली है। बारिश और बर्फबारी होने से सूखी ठंड से लोगों को निजात मिल गई है।

केदारनाथ से लेकर पिथौरागढ़ तक हुई बर्फबारी
केदारनाथ धाम, पिथौरागढ़ और नीति घाटी में शुक्रवार को दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। इन इलाकों में हुए हिमपात के बाद मौसम पूरी तरह से सर्द हो गया है। केदारनाथ धाम में साल की पहली बर्फबारी होते ही पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है। मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियां बर्फ से आच्छादित नजर आईं, जिससे नजारे बेहद खूबसूरत हो गए हैं।
चमोली में ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात
पिथौरागढ़ और केदारनाथ धाम के अवाला चमोली में भी हिमपात हुआ है। जिले में मलारी, हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ क्षेत्र के नर-नारायण पर्वत, नीलकंठ और बसुधारा सहित अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारील हुई है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
केदारनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी #kedarnathtemple #kedarnathdham #snowfall #snow pic.twitter.com/WgM3pP8zFJ
— JanmanchTV (@JanmanchTVUK) January 3, 2026
