Uttarakhand
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी का हवाई सर्वे रद्द l
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोपहर बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह (सेनि) ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरकाशी के धराली और चमोली के थराली जैसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम था। लेकिन क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण यह हवाई निरीक्षण फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
अब प्रधानमंत्री देहरादून एयरपोर्ट पर ही आपदा वीरों और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, स्टेट गेस्ट हाउस में एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभाग प्रमुख भी शामिल होंगे।
बैठक में राज्य सरकार प्रधानमंत्री को आपदा से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा और राहत-पुनर्वास कार्यों की जानकारी देगी। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
पीएम का यह दौरा भले हवाई निरीक्षण तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन यह साफ है कि केंद्र सरकार राज्य की आपदा से पूरी तरह अवगत है और स्थिति को गंभीरता से ले रही है।