Uttarakhand
उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द मिलेगा दिवाली ‘गिफ्ट’, धामी सरकार बढ़ाएगी DA; तीन लाख को फायदा
राज्य के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों की महंगाई भत्ता बढ़ने की मुराद पूरी होने जा रही है। बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी और बोनस को मंजूरी दे दी। अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश जल्द जारी होने की उम्मीद है।
राज्य के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों की महंगाई भत्ता बढ़ने की मुराद पूरी होने जा रही है। बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी और बोनस को मंजूरी दे दी। अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश जल्द जारी होने की उम्मीद है। सरकार कर्मचारियों को बोनस के रूप में 7000 रुपये देती है। 1800 से 4800 रुपये ग्रेड पे पर यह लाभ दिया जाता है। वित्त मंत्री ने बताया कि बोनस और महंगाई भत्ते की फाइल मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेज दी गई है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दिया था। यूपी सरकार भी डीए का लाभ दे चुकी है। इसके बाद राज्य में भी डीए की सुगबुगाहट बढ़ गई है। अभी राज्य में डीए 50 फीसदी है। तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह 53 फीसदी हो जाएगा। इसका लाभ जुलाई से मिलेगा। माना जा रहा है कि सरकार जुलाई से अक्तूबर माह तक डीए एरियर के रूप में देगी जबकि नवंबर माह से नकदीकरण के रूप में भुगतान कर सकती है। डीए मिलने पर कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह सात सौ रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी।
दीवाली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दीवाली से पहले वेतन और पेंशन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्धन से सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को समय पर वेतन व पेंशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। आमतौर पर कर्मचारियों को महीना खत्म होने के बाद एक तारीख से चार तारीख के बीच वेतन का भुगतान होता है। इस बार दीवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को है। ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर्स समय पर वेतन व पेंशन जारी करने की मांग उठा रहे थे।
मुख्यमंत्री धामी ने उनकी मांग को गंभीरता से लिया और इस बाबत अपर मुख्य सचिव को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बुधवार को अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन ने विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों, निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी के साथ सभी वरिष्ठ कोषाधिकारियों को भेजे आदेश में कहा कि सरकार ने अक्टूबर माह के वेतन व पेंशन को रिलीज करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों को वेतन जबकि कोषागारों से पेंशन प्रात करने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को हर हाल में 3। अक्तूबर से पहले पेंशन का भुगतान करने की हिदायत दी है।