Uttarakhand

उत्तराखंड के शिक्षक ने माचिस की तीलियों से बनाया राम मंदिर, 3 साल की साधना ने रचा अनोखा इतिहास

Published

on




पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड): सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक पंकज सुन्दरियाल ने माचिस की तीलियों से भगवान श्रीराम के अयोध्या मंदिर की एक भव्य प्रतिकृति तैयार कर पूरे देश को चौंका दिया है। इस अद्भुत कलाकृति को बनाने में उन्हें पूरे 3 साल का समय लगा।
पौड़ी के मजगांव (चौंदकोट पट्टी) निवासी पंकज बचपन से ही कला प्रेमी रहे हैं। पढ़ाई में एमएससी, बीएड और बीटीएस करने के बाद वे वर्ष 2009 में शिक्षक बने। उन्होंने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ शौक को भी जीवित रखा और पहले श्री केदारनाथ मंदिर, फिर ताजमहल, चीन की कार्नर टावर जैसी कई ऐतिहासिक इमारतों की तीलियों से प्रतिकृतियां बनाईं।
अब उन्होंने जो राम मंदिर तैयार किया है, वह श्रद्धा, धैर्य और समर्पण का एक अनोखा उदाहरण है। पंकज चाहते हैं कि यह प्रतिकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की जाए, जिससे इसे अयोध्या स्थित राम मंदिर संग्रहालय में रखा जा सके।
उल्लेखनीय है कि पंकज सुन्दरियाल का नाम वर्ष 2021 और 2022 में लगातार दो बार “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में दर्ज हो चुका है। वह उत्तराखंड से इस क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कलाकार हैं।
शिक्षक से कलाकार बनने का यह सफर अब मिशन में बदल चुका है। वे अब अपने छात्रों को हस्तशिल्प और प्रतिकृति निर्माण भी सिखा रहे हैं और भविष्य में “माचिस आर्ट संग्रहालय” स्थापित करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
उनकी कला धार्मिक सीमाओं से परे है — अब वे एक गुरुद्वारा की प्रतिकृति पर भी कार्य करने वाले हैं, ताकि दुनिया को ‘सर्वधर्म समभाव’ का संदेश दे सकें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version