Connect with us

Uttarakhand

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने की कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रगति समीक्षा,नवाचार और अनुसंधान को बताया भविष्य की दिशा |

Published

on

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने की कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रगति समीक्षा,नवाचार और अनुसंधान को बताया भविष्य की दिशा |


नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्षों और निदेशकों से उनके विभागों में चल रहे अनुसंधान, नवाचार, चुनौतियों और योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण प्राप्त किया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए नवाचार और उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने, साथ ही मशरूम, कीवी, अरोमा, शहद जैसे क्षेत्रों में शोध और व्यावसायिक उपयोग की संभावनाओं पर भी बल दिया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के न्यूजलेटर ‘विमर्श’ का विमोचन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्मिकों – प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. सावित्री कैरा, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला और श्री पंकज को सम्मानित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त बनाए रखने और नवाचारों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की सराहना की।

राज्यपाल ने नैनो साइंस एवं भूविज्ञान विभाग का भ्रमण कर ‘स्वयंभू डब्लूआरएम‘ प्लांट का निरीक्षण किया, जहाँ प्लास्टिक और टायर जैसे अपशिष्ट पदार्थों से ग्रैफीन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने भूविज्ञान विभाग में जूरासिक काल के डायनासोर अंडे और हाथी के जीवाश्म भी देखे। कार्यक्रम के दौरान उन्हें एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत, कुलसचिव डॉ. एम.एस. मंद्रवाल, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. रजनीश पांडे सहित कई प्राध्यापक और अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement