देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट का निधन हो गया। लंबी बिमारी के बाद उन्होंने हरिद्वार में अपने आवास पर आज शाम 4.30 बजे अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

फील्ड मार्शल कहे जाने वाले दिवाकर भट्ट नहीं रहे अब हमारे बीच। वो पिछले कुछ समय से देहरादून के इंद्रेश अस्पातल में भर्ती थे। निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। 26 नवंबर को हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
