Uttarakhand
उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन अलर्ट मोड पर

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
राज्य के इन जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तेज़ बारिश के साथ तेज़ गर्जना और बिजली चमकने की संभावना है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे असुरक्षित स्थानों से दूर रहें और बारिश के दौरान यात्रा से बचें।
जिला प्रशासनों को सतर्क किया गया है और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जलभराव, भूस्खलन और नदियों-नालों के उफान को लेकर भी विशेष निगरानी की जा रही है।