Uttarakhand

उत्तराखंड के कई जिलों में आज भीषण बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published

on


देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश से नदियाँ और नाले उफान पर हैं, और कई इलाकों में सड़कों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। सबसे बड़ी चिंता का विषय है पहाड़ों का दरकना और भूस्खलन, जो अब आम बात बनती जा रही है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि खतरा अभी टला नहीं है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में आज फिर भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून के आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में बारिश ने बीते दिनों जो तबाही मचाई, उसने वहां की बुनियादी सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी। सनातन धर्म इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार भारी बारिश के चलते ढह गई। इससे कॉलेज से सटा मुख्य मार्ग मलबे और पत्थरों से पूरी तरह बंद हो गया। शुक्र इस बात का रहा कि घटना उस समय हुई जब सड़क पर ज्यादा लोग नहीं थे, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

इस भूस्खलन की वजह से कॉलेज का एक हिस्सा भी खतरे की जद में आ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश अगर इसी तरह जारी रही, तो भवन का वह हिस्सा कभी भी गिर सकता है। इससे बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य संजय अग्रवाल और शरद गुप्ता, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह और एसडीएम कार्यालय से गोविंद नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायज़ा लिया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

ईओ तनवीर मारवाह ने जानकारी दी कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज छावनी परिषद के अधीन आता है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और रिपोर्ट जल्द ही छावनी परिषद बोर्ड को भेजी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version