Uttarakhand
उत्तराखंड की सहकारी समितियों में जल्द होगी 279 कैडर सचिवों की भर्ती, मंत्री ने दिए सख्त निर्देश l
देहरादून: उत्तराखंड की सहकारी समितियों को जल्द ही नई ऊर्जा मिलने जा रही है। लंबे समय से खाली चल रही 279 कैडर सचिवों की भर्ती प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा स्थित सभागार में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि समितियों का कामकाज सुचारु रूप से संचालित हो सके।
जिलेवार इतने पदों पर होगी भर्ती….
उत्तराखंड सहकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार….
टिहरी: 46 पद
पौड़ी: 44 पद
रुद्रप्रयाग: 18 पद
पिथौरागढ़: 24 पद
चमोली: 25 पद
अल्मोड़ा: 23 पद
नैनीताल: 25 पद
हरिद्वार: 21 पद
ऊधमसिंह नगर: 27 पद
उत्तरकाशी: 2 पद
चंपावत: 1 पद
देहरादून: 25 पद
डॉ. रावत ने कहा कि सचिवों की नियुक्ति से प्राथमिक सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ेगी…जिससे अंततः आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इससे सहकारिता आंदोलन को भी नई दिशा मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर बड़े मेलों की तैयारी
बैठक में मंत्री ने आगामी 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में लगने वाले मेलों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए, और अधिक से अधिक जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
आवास संघ के निर्माण कार्यों की भी हुई समीक्षा
बैठक के दौरान उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि अप्रैल 2023 से अब तक ₹43.87 करोड़ लागत के 97 निर्माण कार्य आवंटित हुए, जिनमें से 38 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और शेष 59 कार्य अंतिम चरण में हैं।
मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही काशीपुर में बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए भूमि संबंधी अड़चनों को दूर करने हेतु जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को निर्देशित किया।