Uttarakhand

उत्तरकाशी में मांस की दुकानों को लेकर विवाद, हिन्दू संगठनों ने किया नगरपालिका ईओ का घेरावl

Published

on


उत्तरकाशी: सीमांत जनपद उत्तरकाशी में नगरपालिका परिषद द्वारा शहर में मीट की दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को जैसे ही मीट की दुकानें खुलीं, हिंदू संगठनों से जुड़े लोग नगरपालिका ईओ कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

आरोप है कि एनजीटी मानकों और कोर्ट के आदेश के बावजूद बिना किसी ठोस जांच के नगरपालिका ने बोर्ड बैठक कर दुकानों को एनओसी जारी कर दी। लोगों का कहना है कि गंगा नदी के नजदीक मांस काटे जाने से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानों को तुरंत बंद नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका की होगी।

वहीं, नगरपालिका की ईओ का कहना है कि 25 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है और इसी में इस मामले पर प्रस्ताव लाकर विचार किया जाएगा।

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर हुए आंदोलन के दौरान उपद्रव और पत्थरबाजी हुई थी। अब मीट की दुकानों को लेकर उठे विवाद से फिर से बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वहीं, जिले के कथा-वक्ता और कई संगठन उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने की मांग को लेकर लामबंद हो रहे हैं।

यह भी पढ़े 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version