Uttarakhand

उत्तरकाशी में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शनार्थ हेतु यात्रियों के लिए खुले…..

Published

on

जनपद उत्तरकाशी में मां गंगा एवं मां यमुना के कपाट यात्रियों के लिए खुल चुकें हैं साथ इन दोनों धामों में सूवे के मुख्यमंत्री भी पहले दिन पूजा अर्चना कर चुके हैं और मां गंगा को स्वच्छ रखने की अपील भी करते दिखाई दे रहे हैं पर ठीक उनके सामने जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में स्वच्छता अभियान की पोल खुलती दिखाई दे रही है थीं हां आप जो सामने कूडे का पहाड़ देख रहे हैं वह जनपद मुख्यालय के प्रवेशद्वार तामां खाणी पर स्थित नगरपालिका द्वारा इकट्ठा किया गया कूड़े का पहाड़ है जोकि सीधे गंगा में समा रहा है यानि कि पहली बार मां गंगा के दर्शन करने आए भक्तों का स्वागत कूड़े से किया जा रहा है तमाम बड़े दावे करने वाला एनजीटी भी सायद यह भूल गया है कि उसका काम है क्या ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version