Uttarakhand
ईडी की छापेमारी पर करन माहरा का आरोप, कहा चुनाव आते ही बीजेपी ने ईडी के जरिए डर फैलाना शुरू कर दिया।
देहरादून – देहरादून स्थित चमन विहार में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर ईडी ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में करीब 18 गाड़ियों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम राजीव जैन के घर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये के जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद हुई हैं।
राजीव जैन, जो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी सहयोगी रहे हैं, ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह कार्रवाई सुनियोजित तरीके से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव के करीब आते ही ईडी का दुरुपयोग कर रही है। माहरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि अब तक किसी कांग्रेसी नेता के घर पर ईडी की छापेमारी नहीं होगी, लेकिन जैसे ही प्रदेश में चुनाव की आहट शुरू हुई, बीजेपी ने ईडी के जरिए डर फैलाना शुरू कर दिया।
करन माहरा ने यह भी आरोप लगाया कि राजीव जैन पिछले कुछ समय से बीमार हैं, वह न तो किसी कार्यक्रम में शामिल होते हैं और न ही कहीं आना-जाना करते हैं, फिर भी बीजेपी एक बीमार व्यक्ति को परेशान कर रही है।
#EDRaid #RajeevJain #HarishRawat #Congress #EDAction #CISF #KaranMahra #Politics #UttarakhandPolitics #BJP #ElectionDrama