Connect with us

Uttarakhand

इनामी बदमाशों का खौफ खत्म करने को नया तरीका, पुलिस का 5-5 रुपये का इनाम

Published

on

इनामी बदमाशों का खौफ खत्म करने को नया तरीका, पुलिस का 5-5 रुपये का इनाम

इनामी बदमाश सुनकर ही किसी बड़े अपराधी की छवि सामने आती है। जनता भी मानती है, जिस बदमाश पर जितना बड़ा इनाम, वह उतना बड़ा अपराधी। लेकिन ऊधमसिंह नगर पुलिस ने ऐसे कुख्यातों की दहशत कम करने का नया तरीका निकाला है।

दिनेशपुर में फायरिंग कर अशांति फैलाने के आरोपियों पर पुलिस ने महज 5-5 रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों की इतनी ही हैसियत है। दिनेशपुर के जाफरपुर में पिछले दिनों दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की।

वारदात के बाद से तीन आरोपी फरार हैं। सोमवार को पुलिस ने तीनों पर महज पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक फायरिंग के मामले में फरार आरोपी रुद्रपुर के अर्जुनपुर निवासी जसवीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, नेताजी नगर दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह और गज्जीपुरा जिला रामपुर निवासी साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी इनाम के साथ जिले भर में लगाने की तैयारी पुलिस कर रही है।

यह था मामला

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 12 अक्तूबर की रात थाना दिनेशपुर स्थित जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास कमीशन के लेनदेन को लेकर चल रही दो पक्षों की दुश्मनी गोलीबारी में बदल गई थी। दोनों पक्षों ने 35 राउंड से अधिक फायरिंग की।

इसमें नौ लोग घायल हुए थे। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में गोली के खोखे बरामद किए थे। मामले में दोनों पक्षों ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों पक्ष के करीब 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जनता में खौफ बनाने की कोशिश करने वाले इन अपराधियों की हैसियत पांच रुपये लायक ही थी। इसलिए ये इनाम घोषित किया गया है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी शहर भर में लगाए जाएंगे।

मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement