Uttarakhand
इंस्टा लव टू इंडियन वेडिंग! कनाडा से रामनगर पहुंची युवती, मंदिर में रचाई शादी

रामनगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के रामनगर में एक फिल्मी स्टाइल प्रेम कहानी हकीकत बन गई, जब कनाडा की रहने वाली एक युवती ने इंस्टाग्राम पर दोस्त बने उत्तराखंडी युवक से शादी करने के लिए हज़ारों मील का सफर तय किया।
दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर करीब तीन साल पहले हुई थी, जहां से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और रिश्ता प्यार में बदल गया। आखिरकार 11 जुलाई को युवती ने अपने परिजनों की अनुमति से भारत का रुख किया। वह सबसे पहले हैदराबाद में अपने चाचा के घर पहुंची, लेकिन वहां से अचानक रात में गायब हो गई।
गुमशुदगी की रिपोर्ट हैदराबाद में दर्ज की गई और जब युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, तो वह उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में पाई गई। उसके माता-पिता और हैदराबाद पुलिस रामनगर पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से युवती को खोज निकाला गया।
रामनगर थाने में युवती और युवक को बुलाकर परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने दो टूक कहा कि वह सिर्फ अपने प्रेमी से शादी करेगी। थाने में खूब हंगामा हुआ, लेकिन आखिरकार परिजन मान गए और युवती ने प्रेमी संग स्थानीय मंदिर में शादी रचा ली।