Uttarakhand
आवासीय मकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
उत्तरकाशी/मोरी – विकासखंड के स्वीचाण गांव में भीषण आगजनी से एक आवासीय मकान जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची मोरी पुलिस, एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे आग फैलने से बच गई है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते रात्रि करीब 1 बजे मोरी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्वीचाण गांव में आवासीय मकान पर आग धधक उठी। जिसके बाद थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस मय उपकरण, फायर सर्विस एवं एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जिससे आग फैलने से बच गई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची मोरी पुलिस द्वारा भीषण अग्निकांड को फैलने से बचाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और पीड़ितों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।