Uttarakhand
आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे भाजपा मेयर ने किया खंडन, कहा पुरानी संपति बेचकर नई खरीदी।
देहरादून – आरटीआई एक्टिविस्ट व एडवोकेट विकेश सिंह नेगी द्वारा महापौर/मेयर सुनील उनियाल गामा पर आरोप लगाए गए थे की मेयर गामा ने अपने पद का दुरूपयोग किया है साथ ही मेयर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है।
इन तमाम आरोपों की जवाबदेही के लिए आज देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि 18 वर्ष की उम्र से काम कर रहा हूं, पान की ठेली से लेकर मेयर तक का सफर तय किया है ।
मेयर बनने से पहले ठेकेदारी प्रॉपर्टी आदि तमाम कार्य किए हैं जिसमें कि मैंने अपनी संपत्ति जुटाई है और मेयर बनने के दौरान ढाई करोड़ रुपए अपनी संपत्ति दिखाई थी जिसमें कि कई संपत्तियां बेच भी चुका हूं।
जिसके एवज में मैंने कई नई संपत्ति खरीदी है। इसके साथ ही सवा करोड़ का लोन भी लिया है 2012 से संपत्ति के रेट अब कई गुना बढ़ चुके हैं जिसको लेकर कि विपक्ष और सोशल एक्टिविस्ट मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है जो मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं वह खुद ही कई मामलों में गफलत के घेरे में है।