Uttarakhand
आम का ट्रक पलटा, रिस्पना पुल पर अफरा-तफरी

देहरादून: बुधवार देर रात एक अलग ही नजारा देखने को मिला। रात करीब 3:30 बजे रिस्पना पुल पर आम से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 600 पेटियां आम लदी हुई थीं, जो पलटते ही सड़क पर बिखर गईं।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन सड़क पर आम बिखरते ही आस-पास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों में आम उठाने की जैसे होड़ सी लग गई। कुछ ही देर में पुल पर अफरातफरी मच गई और लोग हाथों में आम भरकर ले जाते दिखाई देने लगे।
इस पूरी अफरा-तफरी के चलते रिस्पना पुल पर लंबा जाम भी लग गया। जब तक पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, तब तक लोग काफी मात्रा में आम समेट चुके थे। हादसे की असली वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।
फिलहाल ट्रक को सड़क से हटाने और यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। हादसे की वजह से सुबह तक भी कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा।