Uttarakhand

आभार रैली में पहुंचे सीएम धामी, कहा नकल विरोधी कानून बनाने के पीछे सरकार की मंशा युवाओं के भविष्य को बेहतर करना है।

Published

on

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून की आभार रैली में शिरकत की। इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

आभार रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित कई विधायक भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की नकल विरोधी कानून बनाने के पीछे सरकार की मंशा युवाओं के भविष्य को बेहतर करना है। देश में उत्तराखंड पहला राज्य है जहां सबसे कठोर नकल विरोधी कानून बना है।

हम युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को और भी पारदर्शी बनाने के लिए समूह ग की भर्तियों में साक्षात्कार खत्म करने का निर्णय ले रहे हैं। इसके साथ ही जिन भर्तियों में साक्षात्कार आवश्यक है उनमें भी केवल परीक्षा के 10% ही साक्षात्कार के अंक होंगे और उनमें भी न्यूनतम 40% और अधिकतम 70% अंक प्रतिभागियों को दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सरकार पारदर्शी और कठोर नकल विरोधी कानून लेकर आई है जिसका फायदा गरीब घर के नौजवान युवाओं को होगा, आभार रैली में नैनीताल उधम सिंह नगर के युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version