Uttarakhand

‘आधुनिक बस अड्डा’ बना गड्ढा, मोटर नगर घोटाले पर फूटा लोगों का गुस्सा

Published

on


कोटद्वार : उत्तराखंड के कोटद्वार शहर के मोटर नगर क्षेत्र में प्रस्तावित आधुनिक बस अड्डा अब लापरवाही, भ्रष्टाचार और बीमारियों का प्रतीक बन चुका है। जहां एक समय पर स्मार्ट बस अड्डे का सपना दिखाया गया था, वहां आज केवल एक गहरा गड्ढा रह गया है—जो बरसात में तालाब बनकर लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई साल पहले इस क्षेत्र में एक अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण की योजना बनाई गई थी। करोड़ों की धनराशि स्वीकृत हुई, खुदाई भी कर दी गई, लेकिन निर्माण शुरू होने से पहले ही प्रोजेक्ट विवादों में उलझ गया और वर्षों से अधर में लटका हुआ है।

अब यह गड्ढा बारिश का पानी समेटे हुए बीमारियों की जड़ बन गया है। मच्छरों की भरमार, गंदगी और बदबू से क्षेत्रवासी परेशान हैं। कचरे का अंबार लगने से हालात और बदतर हो गए हैं।

स्थानीय निवासी महेश नेगी बताते हैं कि शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट में अनियमितताएं थीं। अब तो लोग इसे ‘मोटर नगर घोटाला’ कहकर बुलाने लगे हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

लोगों की मांग है कि इस प्रकरण की जांच ईडी या सीबीआई जैसी उच्च स्तरीय एजेंसी से कराई जाए, ताकि घोटाले की सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सज़ा मिले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version