Uttarakhand

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ स्थानीय लोगों का चौकी पर हंगामा, कार्रवाई का भरोसा…………

Published

on


ऋषिकेश: तीर्थनगरी में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग आईडीपीएल चौकी पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शहर में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे युवाओं और समाज पर बुरा असर पड़ रहा है।

लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक नहीं लगी, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा।

सूचना मिलने पर सीओ संदीप नेगी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चौकी व कोतवाली पुलिस को पहले ही इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।

स्थानीय लोगों की मानें तो यह समस्या काफी समय से बनी हुई है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण अब जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गई है।

सीओ नेगी ने कहा कि पुलिस की ओर से अब और अधिक प्रभावी तरीके से कार्रवाई शुरू की जा रही है, जिससे अवैध कारोबार को रोका जा सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version