Uttarakhand

अल्मोड़ा में भूख हड़ताल पर बैठे रिटायर्ड टीचर, मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी

Published

on





अल्मोड़ा में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने पेंशन संबंधित प्रकरणों का समाधान ना होने पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। रिटार्यड शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। रिटायर्ड शिक्षकों की मांग है कि उन्हें उनके अंतिम वेतन के हिसाब से ही पेंशन दी जाए।

अल्मोड़ा में भूख हड़ताल पर बैठे रिटायर्ड टीचर

अल्मोड़ा में अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। रिटायर्ड शिक्षकों की मांग है कि अंतिम वेतन के हिसाब से ही उन्हें पेंशन दी जाए। इस दौरान उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और उनकी मांगे पूरी ना होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया गया है।

तीन साल से नहीं मिली पेंशन

रिटायर्ड शिक्षकों की इस हड़ताल में सभी वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक शामिल हैं। हड़ताल कर रहे रिटायर्ड शिक्षकों का कहना है कि कुछ रिटायर्ड शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें तीन साल से पेंशन ही नहीं मिली है। शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश के 13 जिलों में से सिर्फ अल्मोड़ा के रिटायर्ड शिक्षकों के साथ ही ऐसा किया जा रहा है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पर लगाया मनमानी का आरोप

सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पर भी मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अशासकीय शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर इस भूख हड़ताल से कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी की होगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version