Uttarakhand
अरमान मलिक का हरिद्वार में हंगामा, यूट्यूबर के घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने लगाई फटकार…
हरिद्वार – यूट्यूबर और बिग बॉस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक ने हरिद्वार के ज्वालापुर में बुधवार रात हंगामा मचाया। अरमान मलिक, जो अपनी यूट्यूब गतिविधियों और विवादों के लिए मशहूर हैं, उन्होंने सौरभ नामक एक यूट्यूबर के साथ मारपीट की।
असल में, सौरभ ने अरमान मलिक के खिलाफ एक रोस्ट वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था, जिसमें उसने अरमान के परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थीं। इस वीडियो से गुस्साए अरमान मलिक ने सौरभ के घर खन्नानगर स्थित उसके घर पर पहुंचकर उससे मारपीट की।
इस घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, और दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अरमान मलिक ने पुलिस को बताया कि सौरभ ने वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें की थीं। इसके बाद पुलिस ने गुंडागर्दी करने पर अरमान मलिक को फटकार लगाई, हालांकि कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। अंत में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया और मामला रफा-दफा कर दिया।
Armaan Malik, Bigg Boss contestant, YouTuber controversy, roast video, YouTube drama, Haridwar incident, Jwalapur fight, Saurabh YouTuber, police action, cyber bullying, online harassment, family abuse allegations, YouTube conflict, police settlement, Jwalapur news, Armaan Malik controversy