Uttarakhand
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, ध्वस्त किये अवैध निर्माण…
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग प्रशासन पीडब्लूडी पुलिस की तरफ से रविवार को थल पाखू धरमघर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की गई। महिपाल सिह कालेट,महेश सिह कार्की दन्तोला,दीपक चन्द्र भट्ट कोटगाडी मंदिर,राजेन्द्र सिह कार्की बौगाड,चन्द्रशेखर पाठक दशौली,ललित जोशी नागिलागाँव,मोनू जोशी पाँखू, 7 दुकानों के बाहर बने अवैध निर्माण को गिराया गया और करीब 7 दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। प्रशासन का पीला पंजा सुबह से दोपहर तक एसएच 60 कोटगाडी मंदिर मार्ग रोड के दोनों किनारों पर कार्रवाई करता रहा। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे कनिष्ट अभियन्ता पीडब्लूडी विनोद प्रकाश सिह का कहना है कि एसएच 60 कोटगाडी मंदिर मार्ग से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।